1000 ईद -किट गरीबो के घर-घर पहुंचाएंगे…
21 से 23 मई तक घर -घर पहुंचाएंगे ईद-किट…
रामनगर/उत्तराखंड: कोरोना महामारी की मुसीबत के समय “ज़क़ात-इमदाद हेल्प फाउण्डेशन”स्वयं ईद नही मनाएंगे लेकिन ईद-किट गरीबो के घर-घर पहुंचाएंगे।कोरोना महामारी में हुए लॉक डाउन से दो महीने तक सभी व्यापार और काम बंद होने का सबसे बड़ा प्रभाव गरीबो और मज़दूरों पर पड़ा है।लॉक डाउन 4.0 में व्यापार और कार्यो में कुछ राहत तो मिली हैं लेकिन अभी ज़िन्दगी पूरी तरह पटरी पर नही लौटी साथ है सोशल डिसटेनसिंग और मास्क के साथ लॉक – डाउन 4.0 के नियमो का भी पालन करना है।ऐसे में गरीबो और मज़दूरों के सामने परेशानी बढ़ी हुई है ।
ऐसे में गरीबो और बेसहारा लोगो के सामने ईद फीकी रहने का खतरा मंडरा रहा है और गरीबो में मायूसी छाई हुई है । गरीबो और बेसहारा लोगो की मायूसी को दूर करने के मकसद से “ज़क़ात- इमदाद हैल्प फाउण्डेशन” ने रामनगर में 1000 ईद -किट गरीब ,मिस्कीन और बेसहारा परिवारों की चिन्हित कर उनके घर -घर पहुंचाने का निर्णय लिया है । ईद -किट में सिवई ,गोला, बूरा,बेसन,तैल,उड़द , चावल,हल्दी,मिर्च,नमक,धनिया,प्याज़, साबुन इत्यादि ईद से संबंधित सामान है ।
कोरोना महामारी के इस कठिन समय “ज़क़ात-इमदाद हेल्प फाउण्डेशन”के संरक्षक अनीस अंसारी,महमूद खान, नसीम अहमद,नईम अहमद ,अध्यक्ष खलीक अहमद,उपाध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी, महासचिव आसिफ इक़बाल,कोषाध्यक्ष शेर मोहम्मद,सचिव इक़रार हुसैन, ज़ुल्फ़िकार हुसैन,संयुक्त सचिव मारूफ खान,सलीम अहमद रजा,सदस्य ज़ाकिर हुसैन,मुशाहिद राजा शकील अहमद वसीम चौधरी,और अन्य सहयोगी रफ़्फ़न ठेकेदार,अनवर मालिक डॉ0 ज़फर सैफ़ी,फ़ैज़ खान ,शहज़ाद आदि सहित सभी लोगों ने 22 अप्रेल से 18 मई तक रेलवे कॉलोनी,इंदिरा कॉलोनी,उत्तरी खताड़ी, ऊँट पड़ाव,ब्लॉक रोड बम्बाघेर और भवानीगंज,प्यारे लाल शाह वाली कॉलोनी शंकरपुर खजांची ,गूलरघट्टी , बाग-बस्ती,आशियाना कॉलोनी,नई -बस्ती, कॉर्बेट ,पुछड़ी गांव की शक्तिनगर, रहमतनगर,फौजी कॉलोनी, बिहारी टप्पर , शंकरपुर भूल गाँव की आदर्शनगर कॉलोनी, ग्राम टांडा,चिलकिया,चौपड़ा, सांवल्दै,तेलीपुरा आदि क्षेत्रों में ज़रूरत मन्द परिवारों को खाद्य सामग्री की 1500 किट घर-घर पहुँचाई।संघठन के अध्यक्ष खलीक अहमद ने बताया कि कोई भूखा न रहे मिशन के तहत फाउण्डेशन ने अप्रैल से मई तक विभिन्न चरणों में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में धनराशि के आपसी सहयोग से 1500 खाद्य सामग्री किट और 1000 ईद-किट बांटने का लक्ष्य रखा है जिसका पहला चरण पूरा हो गया है।
महासचिव आसिफ इक़बाल ने लोगो से यह भी अपील की है कि आसपास के ज़रूरत मन्द लोगो की मदद स्वयं भी करें और दूसरो को भी मदद के लिए प्रेरित करें ।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…