गोवर्धन के बाजार में उड़ रही हैं लाॅक डाउन की धज्जियां…
साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन उमड़ी ग्राहकों की भीड़…
गोवर्धन। शासन-प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद भी गोवर्धन में लाॅक डाउन में लाॅक डाउन का पालन नहीं हो रहा है। गोवर्धन में छोटी सब्जी मंडी व त्रिपोलिया बाजार के आसपास भीड़ उमड़ रही है। साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन गुरूवार को बाजार खुलने पर भीड़ उमड़ पड़ी। त्रिपोलिया बाजार सब्जी मंडी के निकट बाजार का रास्ता संकरा होने पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दी। बाजार में दुकानदार व ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। लाॅक डाउन में माॅस्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। गोवर्धन के बड़ा बाजार, मोदी खाना, हाथी दरवाजा, सरस्वती अस्पताल तिराहा, डीग अड्डा, सकरवा तिराहा, जतीपुरा सिंडीकेट बैंक मोड़, लक्ष्मीनारायण मंदिर के समीप, सौंख अड्डा आदि स्थानों पर भीड़ उमड़ रही है। वहीं इस संबंध में एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव ने बताया कि नगर पंचायत से जुड़े बाजारों को खोलने के लिए शर्तों के साथ 7 से 1 बजे तक खोलने के लिए कहा था लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन न होने पर नई व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजू लाला ने बताया कि व्यापारियों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का अनुरोध किया है लेकिन व्यवस्था ठीक न होने पर प्रशासन से वार्ता की है। अब जल्द ही रोस्टर विधि से बाजार खुलेगा। बाजार में वाहनों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है। समझाने के बाद भी लोग कोरोना जैसी बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…