युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से सम्पूर्ण लाक डाउन होने की अवधि में शिक्षण संस्थाएँ बन्द…

युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से सम्पूर्ण लाक डाउन होने की अवधि में शिक्षण संस्थाएँ बन्द…

लखनऊ 20 मई। लखनऊ । युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से सम्पूर्ण लाक डाउन होने की अवधि में शिक्षण संस्थाएँ बन्द हैं और सभी बच्चों की आनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था सम्पन्न हो रही है। इस व्यवस्था में भी छात्रों से स्कूल ड्रेस पहनने के लिए तथा अभिभावकों से शुल्क जमा करने के लिए संस्थाओं द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।
श्री पटेल से सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों ने अपनी व्यथा सुनाई। उन अभिभावकों के अनुसार लाक डाउन की अवधि में आर्थिक स्थिति सोचनीय हो गई है। ऐसी स्थिति में युवा राष्ट्रीय लोकदल ने महामहिम राज्यपाल को एक ग्यापन देने का निश्चय किया। परिणामस्वरूप आज लाक डाउन तथा धारा 144 का ध्यान रखते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ग्यापन सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ को दिया गया जिसमें तीन माह का शुल्क माफ करने, ड्रेस कोड लागू न करने तथा जूम ऐप के अतिरिक्त अन्य ऐप द्वारा शिक्षण कार्य कराने का अनुरोध किया गया है। ग्यापन देने वाले प्रतिनिधियों में युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, अश्विनी प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार, सुमित सिंह तथा महानगर अध्यक्ष विनीत सिंह सम्मिलित रहे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…