उत्तराखंड में कोरोना का कहर,9 और केस…

उत्तराखंड में कोरोना का कहर,9 और केस…

रामनगर (उत्तराखंड) न्यूज़:- प्रदेश में बुधवार को अपराह्न दो बजे तक कोरोना संक्रमण के नौ और केस सामने आए हैं। इनमें चार मामले उधमसिंहनगर जनपद से तथा दो मामले नैनीताल से हैं। जबकि एक-एक मामले क्रमशः हरिद्वार, उत्तरकाशी व अल्मोड़ा से है। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है इनमें से 53 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कुछ दिन पहले एक मरीज की मौत भी राज्य में कोरोना से हो चुकी है। प्रवासियों की आमद बढ़ने से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 12 दिन में यहां पर कोरोना के 57 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 55 मरीज ऐसे हैं जो कि दूसरे राज्यों/शहरों से वापस लौटे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से रा ज्य में आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकराल हो सकती है।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…