राज्य उच्च शिक्षा परिषद के तत्ववाधान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु…
लखनऊ 20 मई। राज्य उच्च शिक्षा परिषद के तत्ववाधान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु ”कोविड-19 रू शिक्षा की भावी दिशा” विषय पर कल (दिनांक 21-05-2020 को) अपराह्न 12ः15 से 2ः30 बजे तक वेबिनार आयोजित किया गया है। वेबिनार का उद्घाटन उद्बोधन उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा द्वारा किया जायेगा। अपर सचिव उच्च शिक्षा परिषद डॉक्टर आरके चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबिनार के माध्यम से भविष्य में शिक्षा का स्वरूप, पठन-पाठन की प्रणाली, प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा का स्वरूप, अध्ययन के विविध माध्यम एवं स्रोत आदि विविधि विषयों पर कोविड-19 के दृष्टिगत देश/प्रदेश के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
कोविड-19 महामारी में लाकडाउन के फलस्वरूप सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में परम्परागत प्रणाली में समय/परिस्थिति के अनुरूप व्यवस्था में एक सकारात्मक दिशा में चिन्तन की आवश्यकता है। इस भावी दिशा में प्राथमिक, माध्यमिक, तकनीकी, व्यवसायिक एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी पहल की आवश्यकता है। हर प्रकार की शिक्षा में एक नवीन सोच एवं भावी रणनीति के आधार पर शिक्षा को वर्तमान परिवेश के अनुरूप ढालने के लिए एक नई रणनीति तैयार करनी होगी।
वेबिनार की अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद अध्यक्ष, प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी करेंगे। विशिष्ट विशेषज्ञ के रूप में देश-प्रदेश के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान प्रो0 एम0 एम0 पन्त, पूर्व प्रतिकुलपति इग्नू एवं पूर्व निदेशक, आई0आई0टी0 कानपुर प्रो0 संजय जी ढांण्डे, तथा कुलपति, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, गौतमबुद्धनगर प्रो0 बी0पी0 शर्मा प्रतिभाग करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इस विषय पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक/प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी यू-ट्यूब लिंक ीजजचेरूध्ध्लवनजनण्इमध्4ऋअज्ञैदब0ू9ा के माध्यम से लाइव प्रसारण देख सकेंगे। वेबिनार से कोविड-19 के दृष्टिगत आत्मनिर्भर भारत विकसित करने की दिशा में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक एवं गुणात्मक परिवर्तन को एक नयी दिशा प्राप्त होगी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…