डीएम, एसपी ने रात में ही हाॅटस्पाॅट ग्राम तैयबपुर सुजातगंज का किया निरीक्षण। आज कासगंज नगर में लाॅकडाउन व्यवस्थाओं को चैक किया…
अब जिले में 12 सक्रिय पाॅजेटिव केस मौजूद। अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता-डीएम
कासगंज: वर्तमान में कोरोना कोविड-19 महामारी से बचाव और रोकथाम हेतु समस्त आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं। 18 मई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 06 व्यक्ति कोरोना पाॅजेटिव पाये गये हैं। इसप्रकार जिले में अब तक कुल 15 व्यक्ति कोराना पाॅजेटिव मिले हैं, जिनमें 12 सक्रिय पाॅजेटिव केस मौजूद हैं, जबकि 03 पूर्व में ही उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
शाम को रिपोर्ट प्राप्त होते ही जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने रात में ही थाना ढोलना क्षेत्र के हाॅट स्पाॅट ग्राम तैयबपुर सुजातगंज का निरीक्षण किया। सभी व्यक्तियों को कड़े निर्देश दिये कि अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। मास्क जरूर पहनें, हैण्डवाश व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के द्वारा की जायेगी। आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कासगंज नगर एवं मैन मार्केट का भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅकडाउन व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न प्रांतों एवं जनपदों से प्रवासी व्यक्ति ट्रेनों, बसों, पैदल व अन्य वाहनों से जनपद में आ रहे हैं, जिससे यहां कोरोना संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। जिसके दृष्टिगत जिले में अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है तथा बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति को होम क्वारेन्टाइन का पालन कराया जाना नितांत आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया है कि प्रत्येक दशा में लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये।
—————
सभी हाॅट स्पाॅट क्षेत्र पूर्णतः सील। सैनेटाइजेशन व स्वच्छता अभियान जारी। आवश्यक वस्तुओं हेतु होम डिलीवरी की व्यवस्था।
कासगंज: जनपद के मौहल्ला पीरछल्ला नवाब-कासगंज, ब्लाक सोरो के ग्राम बघेला पुख्ता एवं ब्लाक सहावर के ग्राम राम छितौनी, थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम तैयबपुर सुजातगंज व ग्राम चकेरी को हाॅटस्पाॅट क्षेत्र बनाकर भारी पुलिस फोर्स व बैरीकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन और स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। यहां आवागमन पूर्ण प्रतिबन्धित है। वहां के निवासियों को होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर आपूर्ति की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। आपात स्थिति में 102 या 108 एम्बूलेंस सेवा की सहायता लें। कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। आवश्यक होने पर जिला चिकित्सालय के नियंत्रण कक्ष नं0 8445154808 या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नम्बर 05744 – 272027 एवं 272028 अथवा व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर संपर्क कर सकते हंै।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में पूरे नगर में लगाये गये लाउडस्पीकरों के माध्यम से लगातार होम क्वारेन्टाइन किये गये अन्य राज्यों से यहां आ रहे व्यक्तियों, प्रवासी मजदूरों तथा आम जनता से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से स्वयं बचें और अन्य सभी को बचाने के लिये एहतियात बरतें। नियमों का कड़ाई से पालन करें। घरों ही में रहें, बाहर न निकलें। मास्क या गमछा पहनें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। हैण्डवाश एवं सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।
————
पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष संचालित।
कासगंज: ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या व शिकायतों के निराकरण हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि पेयजल समस्या निराकरण हेतु जिला स्तर पर विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय कासगंज में संचालित है। जिसका नं0 05744-27003 है। जिसके नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी रामायण सिंह हैं। जिनका मोबाइल नं0 9456280114 है। अति संवेदनशील क्षेत्रों हेतु नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता जलनिगम डीके सिंह मोबा0नं0 9719102405 हैं। इसके अलावा जिले के सभी 07 विकास खण्ड कार्यालयों पर नियंत्रण कक्ष संचालित हैं।
————
नोडल अधिकारी ने गंजडुण्डवारा व पटियाली में सामुदायिक रसोई एवं आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को चैक किया।
कासगंज: कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण जनपद में संचालित सामुदायिक रसोई, क्वारेन्टाइन सेन्टर एवं आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिये शासन द्वारा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी आईएएस निदेशक समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
श्री त्रिपाठी ने आज गंजडुण्डवारा पहुंच कर नगर पालिका द्वारा संचालित सामुदायक रसोई का निरीक्षण किया। पटियाली में नगर पंचायत द्वारा अमीर खुसरो पुस्तकालय परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई की व्यवस्थाओं को देखकर खाने की गुणवत्ता चैक की। तत्पश्चात एसबीआर इण्टर कालेज पटियाली स्थित आश्रय स्थल में पहुंच कर वहां हरियाणा के प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की और उन्हें दी जा रही 15 दिन के खाद्यान्न किट को भी खुलवाकर चैक किया।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…