देश में पहली बार एक दिन में 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट, कुल आंकड़ा 24 लाख के पार…
देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार काफी तेज़ हो गई है। मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख के पार कर चुकी है और तीन हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।करीब सौ दिन से अधिक के समय में देश में ये आंकड़ा पार हुआ है. साथ ही अब देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है. 18 मई को देश में एक लाख से अधिक टेस्ट किए गए।
देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक टेस्ट किए गए हों।इसी के साथ देश में अबतक 24 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. सोमवार को देश में कुल 101,475 टेस्ट किए गए, जो अभी तक रिकॉर्ड है. बता दें कि सरकार की ओर से 31 मई से पहले देश में एक लाख रोज़ाना टेस्टिंग का लक्ष्य तय किया गया था।
ICMR के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 मई की सुबह 9 बजे तक देश में कुल 24,04,267 टेस्ट हो चुके हैं, जबकि 18 मई की सुबह ये आंकड़ा 23,02,792 था, यानी एक दिन के अंदर कुल 1,01,475 टेस्ट किए गए. दुनिया में सबसे अधिक टेस्टिंग के मामले में अब भारत सातवें नंबर पर पहुंच गया है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…