“चोरी की 03 भैंस सहित 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद”…

“चोरी की 03 भैंस सहित 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद”…

ककरौली/मुजफ्फरनगर अज्ञात चोरो द्वारा थाना क्षेत्र ककरौली से 05 भैंसों को चोरी किया गया था।आज दिनांक 18.05.2020 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान 01 चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. अब्दुल कादिर पुत्र मौ0 अब्बास निवासी गढी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।

बरामदगी-
1. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. चोरी की गयी 03 भैंस जिन्दा (मु0अ0स0- 76/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…