एक्शनएड संस्था द्वारा असहाय गरीब परिवारों को लगातार दिया जा रहा है राशन किट…

एक्शनएड संस्था द्वारा असहाय गरीब परिवारों को लगातार दिया जा रहा है राशन किट…

श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश:- एक्शनएड संस्था द्वारा असहाय गरीब परिवारों को लगातार दिया जा रहा है राशन किट आज दिनांक 18/05/2020 को जनपद श्रावस्ती के ब्लॉक सिरसिया के ग्राम पंचायत विशुनापुर लोहटी, चिलहिरिया,सेमरा बैरिया कुंडी, मोतीपुर कला (थारू )में एक्शनएड , गिव इंडिया ,और हेलो के सयुंक् तत्वधान में विधवा महिलाओ ,असहाय, लोगो ,विकलांग आदि लोगो को चयनित करके श्रावस्ती में 60 परिवारों को खाद सामग्री व स्वच्छता किट दिया गया। जिला समंवयक नई पहल गुलिस्ता आरा द्वारा कोरोना के बचाव के लिए सामाजिक दूरी 1 मीटर रख कर बात करने व घर से बाहर जाने पर मास्क व गमछे से मुह ढक कर जाने को कहा। । एव्ं एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना के जिला समन्वयक तारिक अहमद द्वारा लोगो को कोरोना से बचाव के लिए सबको घरो में रहने व साबुन से बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया ।उसके बाद लोगो का हाथ सेनिटाइजर करवाकर इसका इस्तेमाल करने का तरीका बताया । इस कार्यक्रम , ग्राम प्रधान, जिला समन्वयिका गुलिस्तां आरा , जिला समंवयक तारिक़ अहमद, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से ओमकार चौधरी ,प्रेरक रामलोचन , जाकिर अली। आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…