कोरोना पाजीटिव के मिले सात नये मरीज़…

कोरोना पाजीटिव के मिले सात नये मरीज़…

पीलीभीत उ0 प्र0 मे सबसे पहले कोरोना मुक्त होने बाले जिले का खिताव अपने नाम किया हो लेकिन लगातार बहार अन्य राज्यों से आये मजदूर आदि लोगो ने पीलीभीत के जिला प्रशासन की चिंता बडा दी। पीलीभीत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार लिये है आपको बता दें कुछ दिन पूर्व मुंबई से पीलीभीत घर बापस आये सात और मजदूरों की सक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ महकमें में तूफान खडा़ हो गया है। आनन फानन में सभी संक्रमित मरीजों के संम्पर्क में आने बाले लोगों की तलाश जारी कर दी है तथा सभी सातों मजदूरों को कोविड 19 अस्पताल में रेफर कर दिया है जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदूर कुछ दिन पूर्व मुंबई से पैदल चलकर पीलीभीत आये थे जिनमें एक साथी की जांच के दौरान रिपोर्ट पाजीटिव पाई गयी थी बाकी साथियों के सैपल भेजे थे लेकिन आज सात अन्य साथियों की रिपोर्ट पाजीटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके साथ साथ दिल्ली से आये एक युवक की संक्रमण के चलते रिपोर्ट पाजीटिव पाई गयी थी जिसका इसका इलाज बरेली में चल रहा।

संवाददाता सदर सैफी की रिपोर्ट…