प्रवासियों के घर वापसी पर मनरेगा कार्यो में तेजी…
जहां 10 से 15 मजदूर काम करते थे अब 50 से 100 मजदूर आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं…
मोहनलालगंज/लखनऊ: प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही गाँव में मनरेगा कार्यों में तेजी आती जा रही है. पहले जहाँ 10-15 मजदूर भी मिलने में कठिनाई होती थी वहीँ अब 50-100 मजदूर आसानी से उपलब्ध हो रहें हैं. मनरेगा संचालन में तकनीकी सहायकों की भूमिका दिनों दिन बढ़ती जा रही है मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ ने तकनीकी सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा मनरेगा कार्यों में तेजी.अब मोबाइल मानीटिरिंग सिस्टम से होगी हाजिरी समस्त ग्राम पंचायत सचिव तकनीकी सहायक कि मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है जिस ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवक नहीं है उन ग्राम पंचायतों में मेट का चयन किया जाएगा परंतु इस बात का ध्यान रहे मेट प्रधान का सगा संबंधी एवं रिश्तेदार ना हो मेट 50 अकुशल श्रमिकों पर एक होगा जिसका मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिसके द्वारा वह प्रत्येक दिन श्रमिकों की हाजिरी एवं कार्य की फोटो अपलोडिंग अक्षांश और देशांतर के साथ करेगा साथ ही नियम और शर्तों यह है कि 50 से कम लेबर नहीं होने चाहिए अन्यथा की स्थिति में ग्राम पंचायत सचिव स्वयं इस कार्य को करेंगे तकनीकी सहायक प्रत्येक दिन कार्य की एमबी कार्य की गुणवत्ता के अनुसार ही करेंगे यदि कोई श्रमिक मानक के अनुरूप कार्य नहीं करेगा तो उसकी हाजिरी कार के आकलन के अनुसार ही की जाएगी यदि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता होगी तो तकनीकी सहायक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…