इटावा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, डीएम, एसएसपी ने खुद पूंछा सभी कामगारों का हाल चाल…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: राजस्थान और गुजरात से कामगारों को लेकर इटावा रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेने, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम रही रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद, सभी मजदूरों को प्रशासन की तरफ से खाने के लिए भोजन, पीने के पानी की करवाई गई व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर सैम्पल लेने में जुटी, ट्रैन में सवार होकर आये जालौन, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और कानपुर के मजदूर, सभी मजदूरों को उनके ग्रह जनपद तक सकुशल पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसे लगाई गई।
जिलाधिकारी जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने सभी मजदूरों से खुद बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। एसएसपी के निर्देशन में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन का कढ़ाई से पालन कराने के लिये जिले के एसओ व एसएचओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए व बीमारी से बचाव के लिए जनता को जागरूक किया। लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान पब्लिक करती दिखी मनमानी, कोतवाली पुलिस ने पढ़ाया पाठ। पुलिस ने किसी से किया निवेदन तो किसी को मास्क न लगाने पर दी सजा। शहर के साबितगंज, न्यू हिन्द टॉकीज क्षेत्र में पुलिस ने दुकानदारों, हथठेला वालों को शोसल डिस्टेंस का करवाया पालन। खरीददारी कर रहे लोगो द्वारा मास्क न लगाएं होने पर थाना कोतवाली के एसआई जगमोहन सिंह व इमरान फरीद ने सामान रखवाकर मास्क खरीद कर लगाने पर वापस दिया समान। बुजुर्गो को हाथ जोड़कर समझाकर शोसल डिस्टेंस और मास्क लगवाने का करवाया पालन।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…