थानाप्रभारी सिखेड़ा अजय कुमार व उनकी पुलिस टीम ने बिहारी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान…
दो शातिर गौ-तस्कर अपराधियों को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार…
मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:- थानाप्रभारी सिखेड़ा अजय कुमार व उनकी पुलिस टीम ने बिहारी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गौ-तस्कर अपराधियों को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में पकड़े गए गौ तस्करों के पुलिस आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम
अरशद पुत्र अनीश निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेड़ा जनपद मुज़फ्फरनगर।
व दूसरे गौ तस्कर का नाम भूरा पुत्र बशीर निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेड़ा जनपद मुज़फ्फरनगर बताया जा रहा हैं।
सिखेड़ा पुलिस ने पकड़े गए गौ तस्कर अपराधियों से
01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर,1 रास बछड़ा
तथा गौकशी के उपकरण भी सिखेड़ा पुलिस ने बरामद किए है,
सिखेड़ा थानाप्रभारी अजय कुमार व उनकी टीम की इस कार्यवाही से गोकशी करने वाले तथा अपराधियों में दहसत बनेगी ओर समाज मे पुलिस का इकबाल होंगा बुलंद।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…