पी. गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में…
लखनऊ 14 मई। पी. गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में दिनांक 25.03.2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान कल प्रदेश में 103 अभियोग पकड़े़ गये, जिसमें 1935 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 04 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया है कि अवैध मदिरा के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है तथा कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…