कोई भूखा न रहे मुहीम टीम के युवा पहुँचे गर्जिया मंदिर के समीप सुंदरखाल मे...
पिछले 47 दिनों ज़रूरतमन्दो की सेवा में लगी हुई यह मुहीम अग्रसर बढ़ती जा रही…
रामनगर/उत्तराखंड:- कोई भूखा न रहे मुहीम टीम के युवा पहुँचे गर्जिया मंदिर के समीप सुंदरखाल मे लगातार पिछले 47 दिनों ज़रूरतमन्दो की सेवा में लगी हुई यह मुहीम अग्रसर बढ़ती जा रही है युवाओं का हौसला बढ़ता ही जा रहा है वह अपने आसपास के लोगो के साथ -साथ अन्य जगह भी खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है आज उन्होंने गर्जिया के समीप सुंदरखाल पहुचकर लगभग 50 खाद्य सामग्री किट जिसमे दाल,चावल, आटा,तेल,नमक आदि व 100 मास्क वितरित कर जनता से लॉक डाउन का पालन कर सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखने व घरो में रहने की अपील की एवं कहा किए उनका कहना है कि covid-19″कोरोना वायरस”के चलते देशव्यापी “लॉक डाउन” होने के कारण गरीब लोग काफी परेशान हैं और शायद हमें अभी और गरीब व असहाय लोगो की मदद व सेवा करने का मौका मिलेगा इस लिया हमने यह फैसला लिया है कि हम आगे भी यह मुहीम जारी रखेंगे जिससे कुछ लोगो की परेशानी काम हो सके कोई भूख न रहे मुहीम में अतब दुर्रानी,विनोद कुमार,करन वीर सिंह डंगवाल, गर्वित चिल्वाल, मोहन पवार, सनप्रीत सिंह सोडी यह युवा ज़रूरतमन्दों की मदद कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…