बैंक लूट की घटना का अनावरण, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार बैंक लूट के 17 लाख 10 हजार रू0 नकद 04 अवैध तमंचे मय कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बैंक कर्मी से लूटे गये 02 बैग आदि बरामद…
जनपद मथुरा/थाना सदर बाजार दिनांक 13.05.2020 की रात्रि थाना सदर बाजार व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जल सोधन संस्थान यमुना नदी के किनारे चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 04 शातिर अभियुक्तों 1.राहुल उर्फ रवि, 2.गौतम, 3.अमन, 4.अवनीत को गिरफ्तार किया गया। उक्त क्रम में आज दिनांक 14.05.2020 को मछली फाटक फ्लाईओवर के नीचे से बैंक लूट के रूपयों को बैग में रखकर ले जाते हुए अभियुक्ता 5.श्रीमती राजो पत्नी रामवीर को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर बैंक लूट के 17 लाख 10 हजार रू0 नकद, 04 अवैध तमंचे मय कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, बैंक कर्मी से लूटे गये 02 बैग आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.05.2020 को दामोदपुरा स्थित आर्यावर्त बैंक में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलहों के बल पर लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार मु0अ0सं0 70/2020 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। उक्त घटना का अनावरण करते हुये गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ पर उन्होने घटना को कारित करना तथा बरामद नकदी आदि बैंक लूट की घटना से संबंधित होना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राहुल उर्फ रवि निवासी सतोहता असगरपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा।
2. गौतम निवासी नगला बोहरा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
3. अमन निवासी बगला बोहरा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4. अवनीत निवासी ऋषिनगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा।
5. राजो पत्नी रामवीर निवासी अमर काॅलोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा।
बरामदगी
1. बैंक लूट के 17 लाख 10 हजार रू0 नकद
2. 04 अवैध तमंचे मय कारतूस
3. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल
4. बैंक कर्मी से लूटे गये 02 बैग आदि
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…