देश को मुश्किल से उबारने के लिए सभी लोग एकजुटता दिखाएं…..

देश को मुश्किल से उबारने के लिए सभी लोग एकजुटता दिखाएं…..

घर पर रहें, सुरक्षित रहें- लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करें…

लखनऊ। युवा समाजसेवी रोहित यादव ने अपने एक बयान में कहा है किआज के टाईम मे हमारा देश बहुत बुडी मुश्किल से जूझ रहा है एक छोटे से वायरस ने तमाम देशों को हिला दिया है। इस वायरस से जीतने का एक ही तरिका है और इसके लिए हमें एकजुटता दिखानी होगी तभी हम सब और हमारा देश इस बीमारी से जीत सकेगा।
रोहित यादव ने मेरा समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है कि सभी समाज लोग एकजुट होकर लाॅकडाउन का पालन करें, जब तक हम लोग लाॅकडाउन का पालन सही से नही करेंगे तब तक इस बीमारी से जीत नही सकते। सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करें और धारा 144 का उल्लंघन ना करें‌। उन्होने कहा कि मेरा निवेदन है कि सबको देश हित में काम आने के लिए मौका मिला है तो सभी अपने घर पर रहकर हिंदुस्तान का सहयोग करें और घर पर रहें, सुरक्षित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…