मौहल्ला मोहन कासगंज, ग्राम गोयती एवं नगला अब्दाल से हाॅट स्पाॅट समाप्त…

मौहल्ला मोहन कासगंज, ग्राम गोयती एवं नगला अब्दाल से हाॅट स्पाॅट समाप्त…

अब जिले में पूर्णतः सील हैं 03 नये हाॅट स्पाॅट…

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल 2020 को जनपद कासगंज के मौहल्ला मोहन, गली कायस्थान कासगंज व ग्राम गोयती थाना सोरों तथा ग्राम नगला अब्दाल थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर वैष्य तहसील पटियाली के 03 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजेटिव मिलने पर इन क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया गया था।
इन क्षेत्रों में गत 28 दिनों में कोई भी कोरोना पाॅजेटिव केस नहीं पाया गया है। जिसके कारण इन तीनों स्थानों पर हाॅट स्पाॅट बनाये रखने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। अतः इन तीनों स्थानों से हाॅट स्पाॅट समाप्त कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में लाॅकडाउन की अवधि में अन्य स्थानों की भांति नियम लागू होंगे। आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
09 मई 2020 की रात को 03 नये व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजेटिव मिलते ही कासगंज नगर के मौहल्ला पीरछल्ला नवाब, ब्लाक सोरों के ग्राम बघेला पुख्ता एवं ब्लाक सहावर के ग्राम राम छितौनी को हाॅट स्पाॅट क्षेत्र बनाकर पुलिस फोर्स व बैरीकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है। तीनों क्षेत्रों में मूवमेंट सख्ती के साथ प्रतिबन्धित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कासगंज नगर और तीनों नये हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों को छोड़कर जिले के अन्य स्थानों के मार्केट पूर्व आदेषों की भांति निर्धारित रोस्टर के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुलंेगे।
जिलाधिकारी द्वारा लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अपील की जा रही है कि अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। मास्क या गमछा पहनें, हैण्डवाष, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। अपने घरों में सफाई सुथराई रखें और अन्दर से स्वयं सैनेटाइज्ड करें और लाॅकडाउन का पालन कर शासन, प्रषासन का सहयोग करें।
———-

जिले के 97,030 मोबाइलों में डाउनलोड हुआ आरोग्य सेतु एप।
कासगंज: भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल एप आपके आसपास मौजूद संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट भी जारी करता है। इस एप के द्वारा कोरोना हेल्प सेण्टर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। इस एप के द्वारा प्रष्नों का उत्तर देकर स्वयं आप अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं। जनपद कासगंज में सोमवार 11 मई 2020 को दोपहर 12ः55 बजे तक जनपद वासियों द्वारा 97,030 मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवष्य डाउनलोड करें।
———–

गुजरात के प्रवासी मजदूरों 5वीं स्पेषल ट्रेन कासगंज पहुंची।
डीएम, एसपी स्वयं रेलवे स्टेषन पर व्यवस्थाओं पर रख रहे हैं पैनी नजर।

गुजरात से ट्रेन द्वारा कासगंज आये 1260 प्रवासी श्रमिक। थर्मल स्कैनिंग के बाद भोजन के पैकेट देकर सुरक्षित ढंग से बसों द्वारा भेजा गया गृह जनपद।

कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में उ0प्र0 सरकार द्वारा अन्य प्रदेषों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेषल ट्रेनों द्वारा गृह जनपद लाने का सिलसिला जारी है। अब तक कासगंज में गुजरात के प्रवासी श्रमिकों की 05 स्पेषल ट्रेनें आ चुकी हैं। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले स्वयं कासगंज जंक्षन रेलवे स्टेषन पर ठहर कर प्रतिदिन व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे हुये हैं। प्रवासी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग करने, उन्हें भोजन के पैकेट पानी की बोतलें आदि देकर सूचीबद्व करने एवं व्यवस्थित ढंग से निर्धारित रोडवेज बसों द्वारा अपने गृह जनपद भेजने के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें लगातार व्यवस्थाओं में जुटी रहती हैं।
आज सोमवार को पूर्वान्ह 11ः20 बजे 1260 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेषल ट्रेन कासगंज रेलवे जंक्षन पहुंची। जहां जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह, पुलिस अधीक्षक सुषील घुले की मौजूदगी में सभी प्रवासी व्यक्तियों की सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये थर्मल स्कैनिंग कराई गई। जिला प्रषासन द्वारा सभी श्रमिकों को ताजा भोजन के पैकेट और पानी की बोतलंे दी गईं तथा बड़ी संख्या मंे निर्धारित रोडवेज बसों द्वारा उनके गृह जनपदों मैनपुरी, इटावा, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बुलंदषहर, मेरठ, औरेया, आजमगढ़, बलिया, अयोध्या, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया, गाजीपुर, गौण्डा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर आदि जनपदों को पूर्ण सुरक्षित ढंग से भेजा गया। प्रवासी मजदूरों में 131 कासगंज जनपद तथा शेष अन्य जनपदों के थे।
कासगंज जंक्षन रेलवे स्टेषन पर सभी प्रषासनिक व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त रखी जा रही हैं। रेलवे स्टेषन परिसर में बैरीकेटिंग लगाकर फालतू व्यक्तियों का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है ताकि यात्रियों को निर्धारित बसों में बैठने आदि में कोई असुविधा न हो।
———–

यदि आप लाॅकडाउन में कहीं फंसे हैं तो अपना पंजीकरण करायें।
कासगंज: यदि आप उ0प्र0 से बाहर कहीं फंसे हैं अथवा आप अन्य किसी राज्य के निवासी हैं और उ0प्र0 में फंसे हैं। तो अपनी सूचना उ0प्र0 सरकार को दीजिये, जिससे आवष्यक व्यवस्था की जा सके।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपने गृह जनपद आने जाने के इच्छुक व्यक्ति जनसुनवाई डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन/कोविड 19 माइग्रेन्ट एप्लीकेषन, लिंक पर अपना पंजीकरण करा कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
————
1686 प्रवासी व्यक्तियों को किया गया है 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन-डीएम
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये अन्य प्रदेषों से अब तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे 1686 प्रवासी मजदूरों को 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन कराया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों/प्रवासी श्रमिकों पर पैनी नजर रखें। उनकी स्क्रीनिंग के बाद 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन करायें। होम क्वारेन्टाइन हुये व्यक्तियों/श्रमिकों को भोजन आदि की दिक्कत न रहे। ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वालों को प्रतिदिन सूचीबद्व करें। मास्क, गमछा जरूर पहनें, सोषल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करायें। प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेन्टाइन के बाद मनरेगा, सामुदायिक निर्माण व अन्य कार्यों में लगाकर रोजगार दिया जायेगा।
ग्राम निगरानी समिति के आषा, आंगनबाड़ी, चैकीदार, युवा मंगलदल के प्रतिनिधि द्वारा प्रवासियों पर सतर्क नजर रखी जाये। ताकि उनसे यहां संक्रमण न फैले। क्वारेन्टाइन हुये प्रवासी अपने घर के अलग कक्ष में रह कर मास्क, गमछे से मुंह ढके रहें। प्रवासी के घर में अन्य व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। घर के एक व्यक्ति को बाहर आने जाने की अनुमति होगी। ध्यान रखें कि ऐसे परिवार नियमों का उल्लंघन न करें और परिवार को समस्त राजकीय सुविधाओं व राहत योजनाओं का लाभ मिलता रहे। गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों तथा बुजुर्गों को क्वारेन्टाइन हुये व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाये। आषा वर्कर ऐसे घरों में नियमित पहुंच कर परिवारजनों मंे खांसी, बुखार जैसे लक्षणों की जानकारी लें।
————-
आकस्मिक समस्या के लिये फोन से संपर्क करें।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु सभी राजकीय कार्यालयों में आम जनता का प्रवेष प्रतिबन्धित है।
आम जनता को यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 से भी संपर्क किया जा सकता है।
———–

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…