भरी आंधी तूफान के बीच लोगों के तहत नहस हुए आशियाने,व तेज आंधी तूफान के चलते पुराना नीम का पेड़ गिरा एवं दो विद्युत खंभे गिरे…

भरी आंधी तूफान के बीच लोगों के तहत नहस हुए आशियाने,व तेज आंधी तूफान के चलते पुराना नीम का पेड़ गिरा एवं दो विद्युत खंभे गिरे…

जरवल कस्बा के लखनऊ बहराइच हाईवे स्थिति गुमटीओ के तीन सेट उड़े हुआ भारी नुकसान…

*जरवल /बहराइच* तेज आंधी तूफान से जरवल के कृष्णा नगर वार्ड में देवी स्थान का पुराना नीम का पेड़ व दो विद्युत खम्भे जमीन से उखड़ कर गिर गए ईश्वर की कृपा से कोई नुकसान नही हुआ विद्युत खम्भे रानीताल के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति मिल रही थी। वही जरवल कस्बा के लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित रोड किनारे रखे हुए दुकानों पर तीन सेट उड़कर हुआ क्षतिग्रस्त लॉक डॉन चलते हुए किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगा अगर लाक डॉऊन ना होता, कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो सकते थे।
जरवल कस्बा मे मौसम के रूख बदलने से तेज आधियों ने तूफान का रूख अपना लिया है
रोड पर एक इंसान को दूसरा इंसान धूल की वजह से दिखाई भी नहीं दे रहा है
संवादाता- कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…