पुलिस उपमहनिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा पुलिस चौकी भंभुआ थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा व पुलिस चौकी घाघरा घाट जनपद बहराइच का भ्रमण कर जनपदीय सीमा सुरक्षा का जाय़जा लिया…
बहराइच पुलिस उपमहनिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा पुलिस चौकी भंभुआ थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा व पुलिस चौकी घाघरा घाट जनपद बहराइच का भ्रमण कर जनपदीय सीमा सुरक्षा का जाय़जा लिया गया |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा भंभुआ पुलिस चौकी थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा एवं पुलिस चौकी घाघरा घाट जनपद बहराइच सीमा का निरीक्षण कर जनपदीय सीमा में प्रवेश करने वाले श्रमिकों व निजी वाहनों से आने वाले नागरिकों से उनकी यात्रा की जानकारी ली गयी तथा उनसे उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा सीमा में प्रवेश करने वाले श्रमिकों को भोजन का प्रबन्ध कर उनको भोजन कराया गया तथा भंभुआ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा जरुरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के कार्यों की प्रशंसा की गयी |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा पुलिस चौकी घाघरा घाट की जनपदीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों के चालकों से यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हे आवश्यक निर्देश दिये गये | डा0 राकेश सिंह द्वारा सीमाओं पर डयूटीरत पुलिसकर्मियों से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या तथा उनका यात्रा विवरण अंकित करने तथा सोशल डिस्टैन्सिंग बनाकर कार्यों को करने के निर्देश दिये गये |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की सीमा मे पैदल आने वाले श्रमिकों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया जाये तथा वाहनों से उन्हे उनके गन्तव्य स्थान तक भेज कर सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाय़े | किसी भी श्रमिक को भूखा ना रहने दिया जाये और ना ही पैदल यात्रा करने दी जाये |
सीमा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को सतर्कता के साथ डयूटी करने तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रदान की गयी पीपीई किट को पहन कर डयूटी करने हेतु निर्देशित किया गया |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संकटकालीन समय में पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा लगातार मेहनत के साथ कर्तव्यों के निर्वाहन करने के लिये प्रेरित किया गया |
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…