वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाश दबोचे…

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाश दबोचे…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: ऊसराहार वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया दोनो के पास से तंमचा चाकू सहित बायक भी बरामद हुई है ऊसराहार थाना पुलिस ने बीती रात बाहन चैकिंग के दौरान औरया और कन्नौज जनपद को जोडने बाले किशनी बिधूना मार्ग पर पालन अड्डा पर लगी बाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका तो वह पुलिस को देख मौके से भागने लगा पुलिस ने पीछा किया तो बाइक पर सवार दोनो बदमाशों से एक तंमचा व चाकू कारतूस बरामद हुए वायक पर भी नंवर प्लेट गायब थी कोई कागजात भी दोनो के पास नही मिले थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चैकिंग की जा रही थी पकडी गई वायक चोरी की प्रतीत हो रही है पकडे गये बदमाशों मे राजपाल सिंह पुत्र दानसिंह निवासी धनूपुरा थाना कादर चौक जनपद बदायूं काफी शातिर है बदायूं जनपद मे राजपाल पर चोरी और हत्या के प्रयास जैसे सात मामले दर्ज हैं पकडा गया दूसरा उसका साथी रामकुमार पुत्र भोमराज निवासी मारबाडी थाना ऐरवा कटरा जनपद औरया भी काफी शातिर है थानाध्यक्ष ने बताया राजपाल एक भट्टे पर काम करता है यह अपने साथियो के साथ दिन मे सर्राफ जैसी दुकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है गौरतलब है कि एक वर्ष पहले भी ऊसराहार पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर चोरी करने बाले गिरोह के सदस्यो को पकडा था जिसमे एक बदमाश राजपाल के गांव धनूपुरा की था जो काफी शातिर था।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…