किसान नेताओं की गुहार,आगरा को बचा लो सरकार…

किसान नेताओं की गुहार,आगरा को बचा लो सरकार…

सरकारी तन्त्र मूक दर्शक दीर्घा में कोरोना के कारनामें देख रहा है…

कल आगरा के एक वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ सरकारी तन्त्र की लापरवाही के कारण अपने प्राण गंवा चुके हैं…

आगरा/उत्तर प्रदेश:- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया का कोई देश अछूता नहीं है। दिन प्रतिदिन कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है।चाहें ठेल ढकेल मजदूर किसान कारोबारी व्यापारी पत्रकार सब को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। ज्यादातर कोरोना मजदूर वर्ग के लोगों में तेजी से पैर पसार रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा में बड़ी चुनौती खड़ी हो गई हैं। यहाँ का सरकारी तन्त्र मूक दर्शक दीर्घा में कोरोना के कारनामें देख रहा है। जिला आगरा के सरकारी तन्त्र के पास कोरोना से लडने के लिए कोई रणनीति नहीं है।सब कुछ राम भरोसे पर चल रहा है। क्वारन्टीन किये गए लोगों के लिए दवा, ना ही कोई जाँच किट और ना ही खाने पीने और साफ सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नही है। लोग कोरोना से कम मरेंगे। लेकिन सरकारी तन्त्र की अव्यवस्था से ज्यादा मर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। जमीनी हकीकत कुछ और हैं। और सरकारी तंत्र के कागजों में कुछ और हैं।सरकारी तन्त्र अपनी नाकामियों को छुपाने में माहिर हैं। और आगरा में सामाजिक संस्थाओं एवँ समाज सेवियों का योगदान नही होता तो आज जिला आगरा की स्थिति और भयावह होती। सरकारी तंत्र जमीनी स्तर पर ठीक से काम नहीं कर रहा है।इधर किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा है कि पत्रकार रात दिन अपनी जान हथेलियों पर रखकर कवरेज कर रहे हैं।कल जिला आगरा के एक वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ सरकारी तन्त्र की लापरवाही के कारण अपने प्राण गंवा चुके हैं। शराब के ठेके खोल जाने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। आगरा के एस एन हॉस्पिटल में डॉक्टर बैठ नही रहें हैं।
किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने कहा है कि आए दिन कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से हॉस्पिटल पर मौते हो रही हैं।आगरा के स्वास्थ्य विभाग में भृष्टाचार चरम सीमा पर है।इस लिए हम सरकार से माँग कर रहे हैं। सरकार आगरा को बचा लीजिये। श्यामसिंह चाहर व सोमवीर यादव किसान नेता लाखन सिंह त्यागी, मुकेश पाठक,दाताराम तोमर,राजेन्द्र तोमर,रामनिवास रघुवंशी,रनवीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, आदि किसान नेताओं ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की सरकार से मांग की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…