कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस दिन रात एक किए हुए है…
कमालगंज/फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:- कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस दिन रात एक किए हुए है। वहीं एनसीसी के जवानों ने भी लोगो की मदद करने के लिए अपने कदम आगे बढाये है। एनसीसी के जवानों ने बैंको के बाहर लगी भीड को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।
कोरोना महामारी में नेशनल कैडिट कोर के कैप्टन के के सिंह ने जिलाधिकारी की मांग पर जनधन योजना व जाॅब कार्ड धारकों द्यारा बैंको से पैसे निकालने को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 08,04,2020 से पंजाब नेशनल बैंक,, भरतीय स्टेट बैंक,, आर्यावर्त ग्रामीढ़ बैंक को यन सी सी के 18 जवानो ने निरन्तर निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई। जो कि सराहनीय कार्य है। कैप्टन के के सिंह ने बताया हमारी टीम की सेवाएं आज तक के लिए थी आगे भी जिलाधिकारी की मांग पर आगे भी देश व समाज के हित में निशुल्क सेवाओं को प्रदान करने के लिए हमारा संघटन कार्य करता रहेगा। कल जिलाधिकारी के आदेश पर यन सी सी कैडिटों ने पुनः बैंको के बाहर सेवा शुरू कर दी यह सेवा लाॅक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…