*बिग ब्रैकिगं न्यूज*
*आगर मालवा मध्य प्रदेश बड़ी खबर आ रही है जिले के दस कोरोना पॉजिटिव मरीज*
*स्वस्थ होकर पहुचें अपने घर अधिकारियों ने तालिया बजाकर किया स्वागत*
*आगर मालवा/मध्यप्रदेश:-* -जिले के दस कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर मंगलवार को घर लोटे जिनमे से 6 व्यक्ति आगर हाटपुरा निवासी वही 3 व्यक्ति नलखेड़ा एवं एक ग्राम पायली सुसनेर का शामिल है हाटपुरा निवासी मुल्तानी परिवार 6 सदस्य को घर लोटने पर इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया अब जिले के बड़ौद की एक महिला पॉजिटिव है जिसकी भी बाद मे नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है।
*आगर मालवा से रफीख खान के साथ सलीम शाह की रिपोर्ट*