कोई भूखा न रहे मुहीम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के युवा गरीब व असहाय जनता की…

कोई भूखा न रहे मुहीम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के युवा गरीब व असहाय जनता की…

मदद कर रहे हैं जिसमे वह उन लोगो को संपूर्ण भोजन किट वितरित कर रहे है…

रामनगर/उत्तराखंड:–कोई भूखा न रहे मुहीम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के युवा गरीब व असहाय जनता की मदद कर रहे हैं जिसमे वह उन लोगो को संपूर्ण भोजन किट वितरित कर रहे हैं जिनके पास राशन कार्ड भी नही है इसके अलावा युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की के ओर रुख करते हुए कानियाँ, मालधन व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 45 राशन किट बांटी जिसमे दाल, चावल,आटा,तेल,नमक आदि वितरित की दिहाड़ी मज़दूरों को कुछ राहत पहुँचायी गरीबों द्वारा क्षेत्र के युवाओं आभार व्यक्त किया और युवाओं से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई मदद नही पहुच रही है ऐसे में आप लोगो ने हमारे बीच आकर हमे राशन उपलब्ध कराया उसके लिए शुक्रिया आप युवाओ की वजह से ही हमारे घर के चूल्हे जलेंगे भगवान आपको खुश रखे हमारे ऐसे ही ज़रूरतमन्दों की मदद करते रहिए इस दौरान अतब दुर्रानी, विनोद रावत, करनवीर सिंह डंगवाल, सनप्रीत सिंह,मोहन पवार आदि युवाओं ने अपनी-अपनी भागीदारी दी।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…