आबकारी विभाग का खजाना खाली,मंत्री बोले- सैलरी के लिये भी पैसे नहीं…
लॉकडाउन ने आर्थिक चुनौतियां बढ़ा दी हैं। लोगों की नौकरियां जा रही हैं…
कर्नाटक:- कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन ने आर्थिक चुनौतियां बढ़ा दी हैं। लोगों की नौकरियां जा रही हैं, कारोबार ठप हो रहे हैं।आम लोग के साथ ही सरकारें भी पैसों की किल्लत से जूझने लगी हैं। कर्नाटक के आबकारी विभाग में तो हालात ये हो गये हैं कि सैलरी देने तक का फंड नहीं बचा है।
इस बात राज्य के आबकारी मंत्री एच. नागेश काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि विभाग के हालात काफी नाजुक हैं और सैलरी व दूसरे खर्चे उठाने तक के लिये पैसा नहीं बचा है।
दरअसल, 25 मार्च से जारी देश में लॉकडाउन के चलते कर्नाटक में भी शराब की बिक्री बंद है। साथ ही सभी बार और पब भी बंद हैं।शराब की बिक्री बंद होने के कारण कर्नाटक सरकार को हर महीने 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…