चिन्हित हाॅटस्पाट एरिया में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु समय-समय पर मुख्यालय स्तर से विस्तृत दिशा-निर्देश…

चिन्हित हाॅटस्पाट एरिया में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु समय-समय पर मुख्यालय स्तर से विस्तृत दिशा-निर्देश…
लखनऊ 27 अप्रैल।चिन्हित हाॅटस्पाट एरिया में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु समय-समय पर मुख्यालय स्तर से विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है।
प्रदेश में अबतक 57 जनपदों के 248 थाना क्षेत्रों में 406 हाॅटस्पाट एरिया को चिन्हित किया गया है, जिसमें कुल मकानांे की संख्या 586932 व अनुमानित जनसंख्या 3442944 है।
हाॅटस्पाट चिन्हित एरिया में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग के समन्वय से लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन किया जाये।
कोरोना संक्रमण कोविड-19 लाॅकडाउन के दृष्टिगत कर्तव्यपालन के दौरान पाजीटिव पाये गये पुलिस कर्मी
प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन घोषित है। पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में लाॅकडाउन के अनुपालन के साथ ही आकस्मिक सेवाओं के संचालन, स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा एवं क्वारेंटाइन फैसिलिटी की निगरानी आदि ड्यूटी  लगातार कर रहे हैं।
अबतक कर्तव्यपालन के दौरान पाॅच जनपदों मुरादाबाद, कानपुर नगर, बिजनौर, वाराणसी व आगरा में कुल 20 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से पाजीटिव पाये गये है, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में समुचित उपचार चल रहा है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…