दलदल में फंसा बेजुबान बारहसिंघा बाहर निकालने में मसीहा बनी पुलिस…
श्रावस्ती /उत्तर प्रदेश : दिनांक 26.04.2020 की देर रात्रि पुलिस लाइन के पीछे एकत्र पानी के दलदल में फसा बारहसिंघा जिन्दगी मौत से लड़ रहा था, जिसकी सूचना फायर सर्विस भिनगा को दी गयी प्रभारी फायर सर्विस भिनगा वीरेन्द्र कुमार तत्काल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, बारहसिंघा को रेस्क्यू कर बाहर निकालने के लिए फायर मैन सचिदानन्द तिवारी, फायर मैन हनुमंत लाल मिश्रा, फायर मैन मुकेश विश्वकर्मा दलदल में घुसकर करीब 01 घंटे की कड़ी मसक्त के बाद अथक परिश्रम कर दलदल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तत्पश्चात वन विभाग को सूचना दी गयी, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम द्वारा बारहसिंघा को वन विभाग की टीम के हवाले किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य में लगी फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम को उत्साह वर्धन हेतु रु0 500-500 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…