समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बिहार के जनपद मधेपुरा के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नवीन यादव की निर्मम हत्या दुःखद एवं कायरतापूर्ण…
लखनऊ 25 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बिहार के जनपद मधेपुरा के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नवीन यादव की निर्मम हत्या दुःखद एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। इसकी जितनी निंदा की जाये कम है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार समाजवादी पार्टी के बहादुर एवं कर्मठ नेता श्री नवीन यादव की मध्यरात्रि को बदमाशों द्वारा गोरी मार कर हत्या से बिहार की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लगाता है। उन्होंने मांग की है कि इस जघन्य हत्याकाण्ड के दोषी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा।
श्री अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,