ओवर ब्रिज का पुनः निर्माण कार्य जारी उधर सेतु निगम के ए ई ने गोदाम को सैनिटाइज करा…
सोशल डिस्टेंन्सिंग के तहत निर्माण कार्य आरंभ कराया…
शमसाबाद/फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश। कोरोना काल के चलते शकरुल्लापुर में ठप पड़े ओवर ब्रिज का पुनः निर्माण कार्य जारी उधर सेतु निगम के ए ई ने गोदाम का सैनिटाइज करा सोशल डिस्टेंन्सिंग के तहत निर्माण कार्य आरंभ कराया जानकारी के अनुसार कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम शकरूल्लापुर के पास रेलवे क्राॅसिंग जहां कभी अक्सर वाहनों की आवाजाही से जाम लगता था। आनेजाने वाले लोग जाम के झाम में फँसकर बेहाल हो जाते थे, जाम के झाम से निकलने के बाद ही लोग राहत की सांस लेते थे स्थानीय लोगो की माने तो जाम की समस्या विकराल हो जाती थी इस जाम की समस्या के समाधान को लेकर सरकार द्वारा ओबरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया था।
यहाँ रेलवे क्रासिंग शकरूल्लापुर जहाँ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सेतु निगम के ए ई,आर यस वर्मा की देखरेख में जारी था। देश प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के चलते सरकार द्वारा लाॅक डाउन घोषित किए जाने के कारण निर्माण कार्य ठप्प हो गया था,मजदूरों के आगे खाने पीने की समस्या हो गई थी हालांकि समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान एबं वरिष्ठ पत्रकार इंदु अवस्थी द्वारा मजदूरों को राशन के साथ साथ भोजन उपलब्ध कराया गया था बताया गया है बंद पड़े ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को सेतु निगम द्वारा फिर धार दी गई जिसके चलते जहां एक ओर गोदामों को सैनिटाइज कराया गया साथ ही मजदूरों को भी सुरक्षा की आवश्यक वस्तुएं मास्क आदि उपलब्ध कराने साथ ही सोशल डिस्टेंन्सिंग के तहत निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है कार्य आरम्भ होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है लोगों का कहना है कि अगर लाॅक डाउन न होता तो ओबरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में होता मगर कोरोना काल के चलते निर्माण कार्य ठप हो गया था ए ई आरएस वर्मा ने बताया निर्माण कार्य तेजी के साथ आरंभ करा दिया गया।
संवाददाता राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…