एसएसपी आकाश तोमर ने की बड़ी कार्यवाही…
भ्रष्टाचार व लापरवाही में तीन एसआई समेत पांच पुलिस कर्मी नपे…
इटावा- जिले की कानून व्यवस्था को सुदृण बनाने के लिए लगातार प्रयासरत एसएसपी आकाश तोमर ने एक बड़ी कार्यवाही की है। एसएसपी ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में तैनात तीन एसआई समेत दो सिपाहियों को भ्रष्टाचार, जांच में शिथिलता व असहनीय आचरण में संलिप्त पाए जाने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही उच्चाधिकरियों के माध्यम से विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
देश में वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ अच्छा रवैया अपनाकर उनकी मदद के आदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों के एसएसपी को दिये गए हैं। औऱ कहा जा रहा है कि वह सभी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करें लेकिन जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में तैनात एसआई व सिपाहियों की गलत कार्य गुज़रियों की शिकायतें मिलने से एसएसपी आकाश तोमर ने कड़ी नाराजगी जतायी थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने इसका पालन सही ढंग से नही किया। इसी को लेकर आज एसएसपी श्री तोमर ने ड्यूटी के दौरान गलत आचरण बरतने व भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर तीन एसआई, एक सिपाही समेत एक हैडकांस्टेबल ट्रैफिक सिपाही को निलंबित किया है। जिसमे कोतवाली के एसआई एमटी मो. शकील, बकेवर के एसआई संजय कुमार सिंह व चौबिया के एसआई गंगासागर तथा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उदय सिंह व एचसीपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार शामिल हैं। इन सभी पर भ्रष्टाचार, जांच में शिथिलता, असहनीय आचरण बरतने की शिकायते थी। एसएसपी ने उच्चाधिकरियों से इन सभी पर विभागीय जांच शुरू करने के आदेश भी दिए है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…