नियम के विरुद्ध बीड़ी, सिगरेट गुटखा बेचते हुए पकड़े गए दुकानदार…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने तथा अनावश्यक रुप से गुमटी, दुकान आदि खोलकर बीड़ी, सिगरेट गुटखा बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये । जिसमें दिनांक 24 अप्रैल 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पांडेय के कुशल नेतृत्व में समस्त थाना/ चौकी/हल्का प्रभारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन कर अनावश्यक रुप से पान की गुमटी, दुकान आदि खोलकर सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, तम्बाकू आदि की बिक्री की जा रही थी। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई, इस दौरान अभियुक्त महेश कुमार गुप्ता पुत्र राम सुरेश गुप्ता निवासी ठाकुरद्वारा टड़वा रमानगर थाना कोतवाली भिनगा, जनपद श्रावस्ती द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि नियम विरुद्ध बेचते हुए पकड़े गए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 119/2020 धारा 188, 269, 270, 271 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी तरह थाना सिरसिया पुलिस द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई इस दौरान अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी सिरसिया बाजार थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि नियम विरुद्ध बेचते हुए पकड़े गए तथा कब्जे से 02 डिब्बा हलचल तम्बाकू व 02 अदद रैपर आदि बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मुकदमा अपराध संख्या 66/ 2020 धारा 188, 270 भा0 द0 वि0 व 58 आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं
थाना गिलौला पुलिस द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई इस दौरान अभियुक्तगण 1.कौशल जयसवाल पुत्र जगत राम जयसवाल निवासी पुत्ती बाजार रानीपुर, जनपद बहराइच 2. योगेश जयसवाल पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी बड़ाहीन गांव थाना मल्हीपुर, जनपद श्रावस्ती 3. सोनू गुप्ता पुत्र जगत राम गुप्ता निवासी तिलकपुर मोड़ कस्बा गिलौला थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि नियम विरुद्ध बेचते हुए पकड़े गए तथा कब्जे से 80 पैकेट तम्बाकू व 300 तम्बाकू की पुड़िया बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गिलौला पर मुकदमा अपराध संख्या 82,85/2020 धारा 188, 269, 270 भा0 द0 वि0 व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रशाशन द्वारा यह कहा गया है कि
*यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी, जिस भी व्यक्ति द्वारा नियमों का उलंघन करते हुए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि नियम विरुद्ध बेचते हुए पकड़े जायेंगे उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कर्यवाही की जायेगी।*
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…