थाना बौंडी व खैरीघाट क्षेत्र में मस्जिदों में सामुहिक नमाज अदा करने पर मस्जिद का मौलवी सहित 32 पर अभियोग पंजीकृत…
आज दिनांक 24.04.2020 को थाना बौंडी क्षेत्र के डिहवा में 23 लोगो के द्वारा सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मस्जिद के मौलवी सईद निवासी ग्राम जमुरिया व 22 अन्य निवासी ग्राम डिहवा थाना बौंडी सभी पर लॉक डाउन का उल्लंघन व महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसी प्रकार थाना खैरीघाट के तेलियानपुरवा में मौलवी रमजान अली पुत्र अलीजान के नेतृत्व में तेलियान पुरवा में मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मस्जिद के मौलवी रमजान अली सहित अन्य 08 पर,अभियोग संख्या 142/20 धारा 147,148,149,307,353,188,269,270,271 व महामारी अधिनियम की धारा 03 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…