22.04.2020 को भुजपुरा रोड बाजार सब्जी मण्डी में हुयी घटना के संबंध में…
जनपद अलीगढ़/ थाना कोतवाली नगरदिनांक 22.04.2020 को भुजपुरा रोड बाजार सब्जी मण्डी में हुयी घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 80/2020 धारा धारा 147/336/307/ 323/504/ 271/188/427/332/353 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51/54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम हाजी सलीम आदि 34 नामजद व अन्य अज्ञात के विरूद्व पंजीकृत किया गया है। इस अभियोग में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नौ अभियुक्तों 1-हाजी सलीम निवासी भुजपुरा रोड थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 2-अलीम निवासी कलवारी खस्सो थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 3-इक्तियार उर्फ इस्तियाक निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 4-आसिफ निवासी कलवारी फारूखी मस्जिद के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 5-शारिक निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 6-फुरकान निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 7-मो0 शरीफ निवासी कलवारी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 8-रफीक निवासी कलवारी खस्सो थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ 9-शेरखान निवासी भुजपुरा रोड कलवारी तिराहा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास
किये जा रहे है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,