पुलिस प्रशासन ने पूरे कस्बा का सघन भ्रमण कर परखीं व्यवस्थायें…

पुलिस प्रशासन ने पूरे कस्बा का सघन भ्रमण कर परखीं व्यवस्थायें…

लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन न करने वालो के खिलाफ होगा मुकदमा…

जरवल बहराइच-जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह अपने पूरे दलबल के साथ जरवल कस्बा मे नगर भ्रमण कर परखी व्यवस्था व सघन भ्रमण कर बैरीकेटिंग एवं लाॅक डाउन के दौरान की गई समस्त व्यवस्थाओं को मौके पर चेक किया।

अभय सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक है कि पवित्र रमजान माह में मुस्लिम लोग अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। आप लोग अपने अपने घर के लोगों को भलीभांत समझायें कि लोग मस्जिदों में न जायें अपने घर पर ही रहकर तरावीह व नमाज अदा करें।

लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करें

सहरी, अफतार या अन्य किसी भी समय कहीं पर भीड़ न लगायें। घरों पर ही रहें। बाहर न निकलें। मास्क या गमछा, हैण्डवाश, सैनेटाइजर का जरूर इस्तेमाल करें। अपने घरों में और आसपास साफ सफाई रखें। कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये हम सबको सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये मिलजुल कर प्रयास करना है, इस मौके पर कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल सतवीर कुमार कांस्टेबल दिलीप यादव कांस्टेबल जावेद कॉन्स्टेबल सचिन पटेल भी रहे मौजूद।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…