चीफ वार्डन ने किया कोरोना फाइटर्स का सम्मान, वार्डन को प्रशासनिक गाइड लाइन के बारे में बताया…
लॉक डाउन पालन के लिए जागरुकता वाहन चलाने पर वार्डन कान्ति शरण निगम किए गए सम्मानित…
कानपुर नगर। उप नियंत्रक सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड रतनलाल नगर द्वारा कोरोना महामारी से बचाओ एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए चीफ वार्डन दिनेश कटियार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान बर्रा सचान गेस्ट हाउस से चलाया गया। जो कि बर्रा 6, 5, 4, 3, 2, दबौली, गुजैनी, नौरैयाखेड़ा से होते हुए रतनलाल नगर शास्त्री चौक पर समाप्त किया गया । साथ ही पत्रकार बंधुओं एवं रास्तों पर सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर तथा ताली बजाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
अभियान में कोरोना महामारी को भगाना है, इस महायुद्ध में सबको साथ निभाना है इत्यादि स्लोगनो के माध्यम से एवं इस महामारी से सबको डरने की नहीं बल्कि साथ निभाने की आवश्यकता है इस निवेदन के साथ जनता को जागरूक किया गया तथा यह अपील की गई कि सभी लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, घरों से बिल्कुल मत निकले तथा बहुत आवश्यक हो तभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने मुंह व नाक को मास्क या किसी कपड़े द्वारा ढक कर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ एक ही व्यक्ति घर से बाहर निकले, अनावश्यक कहीं भीड़ न लगाएं, डॉक्टर नर्स सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें एवं पुलिस का सहयोग करें।
स्टाफ ऑफिसर अनूप दीक्षित द्वारा सभी वार्डनो को यह निर्देशित किया गया कि अपनी भी सुरक्षा सर्वोपरि है एवं शासन के निर्देशानुसार टू व्हीलर गाड़ी पर सिर्फ एक ही वार्डन व फोर व्हीलर गाड़ियों पर दो या तीन वार्डन रहेंगे तथा शासन के निर्देशों का पूर्णता पालन सभी वार्डन अवश्य करेंगे। जागरूकता रथ को सेक्टर वार्डन एवं कोरोना फाइटर्स कान्ति शरण निगम द्वारा संचालित किया गया।
कान्ति शरण निगम के पूर्व व वर्तमान कार्यों पर जिला प्रशासन के नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने उन्हें सचान चौराहे पर माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी वार्डन ने इस सामाजिक कार्य के लिए ताली बजा कर स्वागत किया। अभियान में प्रमुख रूप से घटना नियंत्रण अधिकारी रामजी गुप्ता अजय शुक्ला पोस्ट वार्डन मुकेश भ्रामरी, संदीप माथुर, तरुण नरूला, समीर गोयल, धीरज सिंह प्रमोद त्रिवेदी, गौरीशंकर, राम शरण सिंह देवेंद्र सिंह मोनू तिवारी अनिरुद्ध गुप्ता ब्रह्म प्रकाश बबलू खान मुक्तिनाथ तिवारी राजीव भट्ट धीरज सिंह, मनोज सकसेना, मनोज श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, उज्जवल श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, विवेक अवस्थी, सूरज दीक्षित, नीरज सिंह आजाद कुमार एवं सभी पोस्टों के डिप्टी पोस्ट वार्डन एवं सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…