वृद्ध महिला का शव कुऐं से बरामद, फैनी सनसनी…
इटावा- बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अहेरीपुर चौकी क्षेत्र में स्थित रामताल के पास बने कुंऐ में 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला कई दिनों से लापता थी जिसकी गुमशुदगी का मामला थाने में लिखाया था। मंगलवार को कुंऐ के पास से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व पास के लोगों ने शव को कुंऐ से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत रामताल के कुएं मेंं महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे अहेरीपुर चौकी इंचार्ज हरिगोविंद वर्मा दल बल के साथ पहुंचे तथा शव को कुंऐ से बाहर निकाला। महिला की शिनाख्त करने पर महिला गोपियापुर बताई गई। मृतक महिला का नाम लोंग श्री पत्नी गंगाराम जोकि 16 अप्रैल को अपने घर से अहेरीपुर में स्थित सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने के लिए निकली थी तभी से महिला लापता थी। मृतक महिला के परिजनों ने 20 अप्रैल को अहेरीपुर चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…