गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने आकस्मिक निरीक्षण किया…
सिद्धार्थनगर डुमरियागंज।एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार ने गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कुल 22 केंद्र संचालित हैं। गेहूं क्रय केंद्र पीसीएफ पटखौली, पीसीएफ क्रय केंद्र वासा चक तथा क्रय केंद्र मिश्रौलिया में गेहूं खरीद अत्यंत कम होने के कारण केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी गई कि किसानों से सीधे वार्ता करें और केंद्र तक गेहूं खरीद करें। गेहूं क्रय केंद्र पर सहायता केंद्र में उपस्थित लेखपाल और कृषि विभाग के कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन 25 किसानों से दूरभाष पर वार्ता करें और रजिस्टर बनाए रखें। पीसीएफ कैंसर भाइयों को शक्ति से निर्देशित किया गया है कि कोरोना महामारी के समय किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा या क्रय केंद्र बंद पाया गया तो मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…