लखनऊ 20 अप्रैल। ”निर्माण श्रमिक घर बैठे अपडेट करे अपना बैंक खाता और पाये रू0-1,000.00 की आपदा की सहायता”…
लखनऊ 20 अपै्रल 2020 – अपर श्रमायुक्त, लखनऊ ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार काल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बैंक अकाउन्ट डिटेल अपडेट करने हेतु, एक मोबाइल app “upbocw” (यू0पी0बी0ओ0सी0डब्लू) साॅफ्टवेयर दिनांक-17.04.2020 से लांच किया है, जिसके द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक घर बैठे अपने बैंक खाते का विवरण बोर्ड की साईट पर अपलोड कर सकता है।
पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा इस एैप को निम्न प्रक्रिया द्वारा उपयोग (यूज) किया जा सकता हैः-
इस एैप (app) को गूगल प्ले द्वारा एनड्राॅइड मोबाइल (android mobile) पर अपलोड करना है।
डाउन लोड करने के पश्चात upbocw app (यू0पी0बी0ओ0सी0डब्लू) खुलेगा।
डसके पश्चात श्रमिक के विवरण के सत्यापन हेतु मोबाइल नम्बर, पंजीयन संख्या एवं आधार संख्या भरने के पश्चात सत्यापित पर क्लिक करेगें। सत्यापित पर क्लिक करने के साथ ही निर्माण श्रमिक के मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 (one time password) संख्या आयेगा। (यह ओ0टी0पी0 किसी और से साझा न करें)।
इस ओ0टी0पी0 को मोबाइल पर नियत स्थान पर डालकर पुनः सत्यापित करेंगे। सत्यापित करने के पश्चात श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम आएगा। इसके पश्चात आधार को भी सत्यापित करना होगा। आधार कार्ड के डाटा को डालने के पश्चात आपके मोबाइल नम्बर पर पुनः एक ओ0टी0पी0 नम्बर आ जायेगा। ओ0टी0पी0 भरने के पश्चात सत्यापित पर पुनः क्लिक करें। सत्यापित पर क्लिक करने के साथ ही श्रमिक का बैंक खाता सम्बन्धित विवरण के कालम आ जायेगें।
जिसमें श्रमिक का नाम स्वतः भरा रहेगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा अपने बैंक खाता का विवरण भरा जायेगा। भरने के पश्चात अपडेट पर क्लिक किया जायेगा।
अपडेट करते ही record update successfully की सूचना आ जायेगी।
यदि इसमें किसी प्रकार की समस्या हो तो निम्न दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैः-
9125663074, 8853336555
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,