स्वर्गीय मास्टर नईमुल्लाह की पुण्यतिथि पर वितरित की गई खाद्यान्न किट…

स्वर्गीय मास्टर नईमुल्लाह की पुण्यतिथि पर वितरित की गई खाद्यान्न किट…

जरवल( बहराइच) शिक्षाविद् व प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय नईउल्लाह की 13 वीं पुण्यतिथि पर मदरसा मिल्ली इस्लामिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयोजक मोहम्मद अबुल वफा खां ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अपने प्रतिनिधि को निर्देशित किया। इस अवसर पर विद्यालय सदर हाजी अकील उल्लाह ने कहा कि स्वर्गीय मास्टर नईउल्लाह जीवन भर शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहे।और बेरोजगारों को रोजगार दिलाना भूखों को खाना खिलाना गरीबों की मदद करना बेसहारों का सहारा बनना और अपने जीवन में कई इदारे कायम किए। जिसमें एक इदारा उन्होंने जरवल में मदरसा मिली इस्लामिक स्कूल के नाम से बुनियाद रखी। जो 27 सालों से क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा देने का काम कर रहा है। विद्यालय संयोजक मोहम्मद अबुल वफा खां ने जरूरतमंदों अपने प्रतिनिधि के द्वारा खाद्यान्न वितरित किए। जिसमें आटा चावल दाल आलू तेल प्याज नमक सब्जी मसाला जोकि लगभग 5 दिनों का एक परिवार का राशन किट बनाकर वितरित किया। वितरित करते समय सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके मास्टर गोस्वामी, हाफिज कुदरत अली, मास्टर सुनील,मास्टर श्याम पाल, मास्टर मोहम्मद आजाद ,मोहम्मद सईद, मोहम्मद सगीर ,व आदि मौजूद रहे।

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…