फसल भरी ट्राली में ट्राली में लगी आग फसल जलकर हो गई राख, किसान हुआ बरबाद…
उत्तर प्रदेश के बहराइच के थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम सती जोर निवासी छोटे पुत्र मुमताज के फसल भरी ट्राली में ट्राली में आग लग जाने से फसल जलकर राख हो गयी किसान अपने खेत से फसल को अपने ट्राली में लादकर अपने खेत से रोड पर निकाल रहा था |तभी अचानक विद्युत के ११ केवी के तार के टकरा जाने से फसल में आग लग गई देखते ही देखते फसल से भरी हुई ट्राली धू धू कर कर जलने लगी | स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो लोग दौड़े आग पर आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया परंतु वहां पानी की व्यवस्था ना होने से लोग देखते रह गए और फसल से भरी हुई ट्राली जलकर राख हो गई | यह हादसा बाबागंज मल्हीपुर रोड माल्ही चौराहा सड़क के किनारे लगे ११००० की विद्युत लाइन की वजह से बताया जाता है | जिसका तार काफी समय से आधे पोल पर लटक रहा है इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग को दी गई परंतु आज तक कोई भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके वजह से किसान छोटे,पुत्र मुमताज को भुगतना पड़ा है |
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…