14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवध पूर्ण करने के पश्चात 12 लोगों को आश्रय स्थल से भेजा गया…
जरवल बहराइच के राजकीय इंटर कॉलेज बसैया पाते में बने शोल्डर होम से 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवध पूर्ण करने के पश्चात अस्थाई आश्रय स्थल से छोड़े गए।
14 दिन पूर्ण होने पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शेल्टर होम बसहिया पाते से सुनील कुमार, राकेश ,विक्रम प्रसाद ,अनिल कुमार, रामनरेश, उदय राज, अरविंद, राम सूरत, सोनू (पवन कुमार) हंसराम दुलीचंद आकाश यह नासिरगंज (जरवल) रिठौरा (जरवल) अलीपुर भोपतपुर (हुजूरपुर,) अहाता (जरवल) भम्भौरा (जरवल) के ग्राम निवासी हैं।
यह लोग घागरा घाट सीमा पर 03/04/2020 को थाना जरवल रोड की पुलिस द्वारा ट्रेस किए गए थे। इनको शेल्टर होम बसहिया पाते में क्वॉरेंटाइन करने के लिए रखा गया था चिकित्सीय परीक्षण के बाद इन लोगों को आज शेल्टर होम से रिलीज किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निखिल सिंह ने सभी लोगों कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय एवं सोशल डिस्टेंडिंग का के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया।इस मौके पर तहसीलदार शिवप्रसाद, लेखपाल, कानूनगो एवं प्रधान प्रतिनिधि ओम चंद वर्मा भी मौके पर रहे मौजूद।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…