आईजी ने लॉकडाउन का जनता को पालन कराने के निर्देश दिए…

आईजी ने लॉकडाउन का जनता को पालन कराने के निर्देश दिए…

इटावा– चकरनगर आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने मध्य प्रदेश बॉर्डर के नाकों का भारी पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन का जनता को पालन कराने के लिए सख्त आदेश दिये और स्वयं के बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क सहित सचेत रहने के लिये जागरूक किया गया।
तीन दिवसीय दौरे पर जनपद में ठहरे आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल आज दोपहर समय करीब 12 बजे मध्य प्रदेश सीमा का जायजा लेने निकले थे। इसी दौरान चकरनगर चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन का जनता को पालन कराने के सख्त आदेश दिए। इसके बाद आईजी ने दल बल के साथ सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्य प्रदेश के बॉर्डर सोनेपुरा, पांडरी तथा मधुपुरा का जायजा लिया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन का जनता से सख्ती से पालन कराने का आदेश देते हुए पुलिस कर्मियों को भी सचेत रहने को कहा। आईजी ने पुलिसकर्मियों से खाना व राशन की होम डिलीवरी सही समय से होने की जानकारी ली। इस दौरान अपनी छतों के ऊपर खड़े ग्रामीणों से राशन मिलने की जानकारी ली और कोरोना के बचाव के लिए गमछा या मास्क का प्रयोग करने की जानकारी दी। आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस को कोरोना संक्रमित की जांनकारी जुटाने के लिए भी आदेशित किया। निरीक्षण के समय एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एएसपी क्राइम महेश अत्री, सीओ मस्सा सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, सहसों जेके शर्मा, एसआई मनोज कुमार, अवनीश वर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। इसी क्रम में आईजी ने बकेवर व लखना क्षेत्र का भी दौरान किया। इस दौरान सीओ भरथना आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष बचन सिरोही, एसएसआई सुरेश चंद्र, लखना चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी, एसआई प्रिंयाजलि सिंह मौजूद रहीं।

संवाददाता नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…