गेहूं क्रय केंद्र का तहसीलदार एवं एडीओ पंचायत किया निरीक्षण…
लखनऊ मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत समेंसी में साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मोहनलालगंज नायब तहसीलदार और एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला ने बताया क्षेत्रीय किसानों को गेहूं का उचित दाम मिल सके और बिचौलियों के हाथ अपना अनाज कम दामों पर न बेचना पड़े, और साधन सहकारी समिति गेहूं केंद्र संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को गेहूं क्रय संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और केंद्र पर भीड़ इकट्ठा न करें जिससे किसानों को नवेल कारोना जैसे महामारी से बचने के उपाय अवश्य बताएं और केंद्र पर साबुन सैनिटाइजर अवश्य रखें सरकार के निर्देशों का पालन अवश्य करें जिससे प्राणघातक संक्रमण पर विजय पाई जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच किसानों की फसलों की खरीद कराई जा सके और किसानों की फसलों को सरकारी रेट पर खरीदा जा सके इसके लिए साधन सहकारी समिति के संचालक निर्देश भी दिए।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…