पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप,960 सीसी मादक पदार्थ जब्त…
दैनिक समाचार पत्र से जुड़े आरोपी घातक औजार लिए हुआ फरार…
सिंगरौली(चितरंगी): – नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी ऑपरेशन के तहत गढ़वा पुलिस ने प्रेस अंकित एक कमांडर जीप कि घेराबंदी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया वहीं मौके से घातक औजार बलुआ भांजते हुए आरोपी हुआ फरार जो कि आरोपी एक कथित पत्रकार बताया जा रहा है,जिसकी तलाश जारी है ।
सोमवार दोपहर करीब 03:00 बजे सायं कोरोना वायरस लॉक डाउन के गस्त के दौरान एमपी यूपी के सीमा पर मनोज दुवे नामक कथित पत्रकार द्वारा कमांडर जीप में कोरेक्स कि खेप लेकर आने कि सूचना पर घेराबंदी की गयी थी ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कि नजर गाड़ी पर पड़ते हि आरोपी मनोज गाड़ी से बलुआ निकाल कर भांजने लगा और पुलिस को चकमा दे कर भाग निकला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 353 , 188, 269, 270, ipc एवं मप्र ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 ,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 कि धारा 51 एवं 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ।
इस मुख्य कार्यवाही में एएसआई बीएल बंसल, एएसआई प्रकाश नारायण,आरक्षक 646 अजय कुसवाहा,आर० 572 सुदर्शन चौहान,आर० 636 अरविंद यादव,आर०491 लालू रावत की अहम भूमिका उल्लेखनीय रही ।
पत्रकार अनिल कुमार दुबे की रिपोर्ट…