पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर पुलिस प्रबंध के दिये गये निर्देश…

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर पुलिस प्रबंध के दिये गये निर्देश…
श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को लाॅकडाउन के दृष्टिगत डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर पुलिस प्रबंध के संबंध मुख्यतः निम्न निर्देश दिये गये हैः-
जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक आयोजकों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील करायें तथा अयोजकों एव सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाये कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती अपने घरों में मनायें, जुलूस न निकालें, सामूहिक रूप से एक स्थान पर एकत्रित होकर सभा अथवा कार्यक्रम का आयोजन न किया जाये, इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णतः पालन किया जाये।
साम्प्रदायिक/शरारती तत्वों की थानावार एवं आसूचना के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्वीटर/वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका प्रभावी खण्डन किया जाये।
किसी भी प्रकार के अफवाहों का खण्डन तत्काल करें/प्रत्येक छोटी से छोटी सूचना पर समुचित एवं तत्काल रिस्पांस किया जाये।
जिन स्थलों पर डा0 अम्बेडकर जी की मूर्तियां स्थापित हैं, वहाॅ समुचित पुलिस बन्दोबस्त किया जाये।
-2-
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट/गश्त की प्रभावी व्यवस्था की जाये।
पुलिस द्वारा अपने वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लाॅक डाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाये।
 समस्त पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्षीय मजिस्ट्रेट के साथ निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन किया जा रहा है। प्रभावी गश्त कर कहीं भी भीड़-भाड़ किसी भी दशा में एकत्रित न होने दें।
इस अवसर पर पूर्ण सतर्कता बरती जाये। यूू0पी0-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गो, स्थलों पर किया जाये।
 -3-
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा ब्वअपक.19 के रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के प्रभावी अनुपालन एवं पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों के ड्यूटी के संबंध में दिये गये निर्देश
श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 को ब्वअपक.19 के रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के प्रभावी अनुपालन एवं पर्यवेक्षण के संबंध में निर्देश दिये गये।
उपरोक्त के दृष्टिगत निम्नानुसार अधिकारियों की कानून-व्यवस्था के निकट पर्यवेक्षण एवं लाॅक डाउन के अनुपालन हेतु ड्यूटी लगायी गयी है, जो दिनांक 13 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होकर 16 अप्रैल 2020 की रात्रि तक प्रभावी रहेगी।
क्र0सं0 नाम अधिकारीगण पर्यवेक्षण क्षेत्र कैम्प का स्थान
1. श्री प्रवीण कुमार,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र मेरठ जनपत बागपत, बुलन्दशहर, मेरठ व गाजियाबाद के दिल्ली व हरियाणा राज्य के बार्डर गाजियाबाद
2. श्री रमित शर्मा,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र मुरादाबाद जनपद बिजनौर, मुरादाबाद व रामपुर के उत्तराखण्ड राज्य बार्डर बिजनौर
3. श्री ए0 सतीश गणेश,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र आगरा जनपद मथुरा व आगरा के राजस्थान व हरियाणा राज्य बार्डर मथुरा
4. श्री प्रीतिन्दर सिंह,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र अलीगढ़ जनपद अलीगढ़ का हरियाणा राज्य बार्डर अलीगढ़
5. श्री सुभाष सिंह बघेल,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र झांसी जनपद जालौन, झांसी व ललितपुर के मध्य प्रदेश राज्य बार्डर झांसी
6. श्री मोहित अग्रवाल,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र कानपुर जनपद इटावा के मध्य प्रदेश राज्य बार्डर इटावा
7. श्री आशुतोष कुमार,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र बस्ती जनपद सि़द्वार्थनगर का नेपाल बार्डर सिद्वार्थनगर
8. श्री डी0 राजेश राव मोदक,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र गोरखपुर जनपद कुशीनगर व देवरिया के बिहार राज्य बार्डर तथा जनपद महाराजगंज का नेपाल बार्डर महराजगंज
9. श्री राकेश सिंह,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र देवीपाटन जनपद श्रावस्ती, बहराइच व बलरामपुर के नेपाल बार्डर बहराइच
10. श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र प्रयागराज जनपद प्रयागराज का मध्य प्रदेश राज्य बार्डर प्रयागराज
11. श्री दीपक कुमार,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र चित्रकूटधाम जनपद चित्रकूट, बांदा व महोबा के मध्य प्रदेश राज्य बार्डर चित्रकूट
12. श्री राजेश कुमार पाण्डेय,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र बरेली जनपद पीलीभीत व बरेली के नेपाल बार्डर बरेली
13. श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र सहारनपुर जनपद सहारनपुर का उत्तराखण्ड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश राज्य बार्डर तथा जनपद मुजफ्फरनगर का हरियाणा बार्डर सहारनपुर
14. श्री एस0के0 भगत,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र लखनऊ जनपद खीरी का नेपाल बार्डर खीरी
15. श्री सुभाष चन्द दुबे,
पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र आजमगढ़ जनपद बलिया का बिहार राज्य बार्डर बलिया
16. श्री पीयूष श्रीवास्तव,
पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र मिर्जापुर जनपद सोनभद्र के मध्य प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ व बिहार राज्य बार्डर तथा जनपद मिर्जापुर का मध्य प्रदेश राज्य बार्डर मिर्जापुर
17. श्री विजय सिंह मीना,
पुलिस महानिरीक्षक,, परिक्षेत्र वाराणसी जनपद गाजीपुर व चन्दौली के बिहार राज्य बार्डर सोनभद्र
-4-
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु जनपदों में लगाये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण
श्री एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतुच लाॅक डाउन की कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 13.04.2020 को अब तक कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-
बैरियर व नाका की संख्या-5394
चेक किये गये वाहनों की संख्या – 1585089
 चालान किये गये वाहनों की संख्या – 367043
 सीज किये गये वाहनों की संख्या – 21967
 वसूले गये शमन शुल्क की धनराशि रू0 – 6,55,66,300
 धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या – 16572
 ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्या – 395
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,