अमांपुर चेयरमेन चांद अली ने पुलिस, चिकित्सक एवं सफाईकर्मियों का पुष्प भेंट कर किया सम्मान…
सम्मान पाकर खिल उठे कर्मियों के चेहरे…
उत्तर प्रदेश कासगंज । अमांपुर कस्बे में कोरोना वायरस से बचाव को लाॅकडाउन में दिन रात कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कस्बे के बारहद्रारी, सहावर रोड, तिराहे, पर तैनात पुलिस अधिकारीयों व पुलिस कर्मियों एवं प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सकों को पुष्प देकर उत्साहवर्द्धन और सम्मान किया। वही लाॅकडाउन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को कस्बे में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के प्रयास सफाई कर्मचारियों के सहयोग से सफल हो रहे है। सफाई कार्य में दिन रात लगने वाले नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों व सफाई नायक, का चेयरमेन कमांडो चाँद अली के नेतृत्व में आकाश गुप्ता सर्राफ, अरबाज खान, अरूण चौहान, वैभव सोलंकी, शिवा गुप्ता, विवेक गर्ग, आकाश शाक्य, शनिदेव गुप्ता ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे नगर पंचायत सफाईकर्मियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर खिल उठे सफाई कर्मियों के चेहरे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, प्रभारी चिकित्सक आशीष कुमार, चेयरमैन चांद अली, कस्बा ईचार्ज ओमबाबू, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई विक्रम सिंह, एसआई आबिद कुरैशी, एसआई श्यामवीर यादव, एसआई श्याम सिंह, नारायण देव, अनिल कुमार, विनोद कुमार, राहुल यादव, सोबरन सिंह, संगीता कुमारी, मोहित यादव, राजवीर सिंह, सूबेदार सिंह, राकेश, दिनेश कुमार, दीपक, राजा, बबलू, चोबसिंह, आदि का सम्मान किया गया।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…