व्यापार मंडल एवं पत्रकार बंधुओं ने डॉक्टर व पुलिस प्रशासन को फूल दे कर किया सम्मानित और किया अभिवादन…

व्यापार मंडल एवं पत्रकार बंधुओं ने डॉक्टर व पुलिस प्रशासन को फूल दे कर किया सम्मानित और किया अभिवादन…

जरवल बहराइच- जरवल कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद यज्ञसैनी के नेतृत्व में पब्लिक सुरक्षा के लिए तैयार डॉक्टर,नर्स एवं पुलिस,प्रशासन का जरवल व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एवं पत्रकार बंधुओं ने डॉक्टर पुलिस प्रशासन को फूल देकर व साल ओढ़ाकर कर उनका किया स्वागत और सम्मान।

पुलिस,डॉक्टर एवं जरवल कस्बा के पत्रकारों का बहुत ही अहम योगदान- उप जिलाधिकारी कैसरगंज

कैसरगंज उपजिलाधिकारी बाबूराम ने कहा कोविड19 जैसे महामारी के चलते पूरे देश मे लाकडाउन की स्थिति है जिसमे पुलिस अपना काम बहुत ही अच्छे से कर रही है,जिसमे पुलिस प्रशासन ,और भगवान स्वरूप डॉक्टर को जरवल कस्बा के पत्रकारों का भी बहुत ही अहम योगदान रहा है,और उनका बहुत बहुत धन्यवाद किया।

पुलिस, पत्रकार व स्वास्थ्य कर्मी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं- क्षेत्राधिकारी कैसरगंज

क्षेत्राधिकारी कैसरगंज डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने कहां करोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉक डाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वही पत्रकार बंधु व स्वास्थ्य कर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी है जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस भयानक करोना की महामारी मे आप सभी का सहयोग इसी तरह हमेशा बना रहेगा।

24 घंटे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर,नर्स,पत्रकार एवं पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम- जरवलरोड थाना प्रभारी

जरवलरोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने कहा इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर,नर्स,पत्रकार एवं पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं इस जज्बे को हम सलाम करते हैं।

जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने कहा करोना कि इस भयंकर महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में हमारे सभी पुलिसकर्मी बराबर जरवल नगर वासियों का सहयोग बनाए हुए हैं। मैं चाहता हूं की इस लॉक डाउन का बखूबी निर्वाह आप सभी सम्मानित नागरिक करें।
आप सभी लोगों का सम्मान पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ,तरह से हम सभी लोगों का हौसला और भी बढ़ा उसके लिए डॉक्टर नर्स पत्रकार सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं जो कि मुझे तरह सम्मान दिया।
इस मौके पर डॉक्टर रईस अहमद,डॉ विजय साहू,डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉक्टर सूजाउद्दीन,डॉ शैलेश रावत, डॉक्टर शकील अहमद नेत्र प्रशिक्षण, साकिब अहमद,नायाब तहसीलदार विजय शुक्ला,लेखपाल रामकिशन, खाद्य निरीक्षक प्रभारी एवं पत्रकार कैलाश नाथ राना(हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष)अनिल सोनी ,इसरार सिद्दीकी, संतोष श्रीवास्तव व हाफिज कारी शकील, भाजपा युवा मोर्चा सौरभ कसौधन ,समाजसेवी प्रमोद कसौधन ,सब्बू मंसूरी, कमाल अहमद ,आवेश, चांद बाबू ,मनीष यज्ञसैनी आदि जरवल के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

पत्रकार- कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…