विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 डॉक्टर्स और 3 सिस्टर,ट्यूटर पर एफआईआर…
लॉक डाउन के दिन से नहीं आ रहे हैं अस्पताल, आपातकालीन सेवाएं प्रभावित…
अप्रैल मंगलवार 7-4-2020 नरसिंहपुर/मध्यप्रदेश।कोरोना संक्रमण के चलते जिला अस्पताल में ड्यूटी के बजाय मोबाइल बंद कर स्वेच्छिक रूप से फरार हुए 7 चिकित्सकों और 3 सिस्टर ट्यूटर समेत 10 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार को नरसिंहपुर एसडीएम एमके बमनहा ने इस आशय का आवेदन पुलिस को सौंपा। अपने आवेदन में एसडीएम ने लिखा है कि सिविल सर्जन नरसिंहपुर के 22 -23 मार्च और 7 अप्रैल के पत्र से जानकारी प्राप्त हुई है की 7 चिकित्सक और 3 सिस्टर ट्यूटर मनमर्जी से अनुपस्थित हैं। इनके मोबाइल भी बंद हैं।जिससे आपातकालीन सेवायें बाधित हो रही हैं। एसडीएम ने ये भी लिखा की जानबूझकर अनुपस्थित रहना मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण और विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 5 के तहत अपराध है। इसलिए इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए। विदित हो की 6 को डॉ मंजरी सिंह ने अस्पताल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। इसलिए इस आवेदन में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है की 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस भी मनाया जाता है, जिसका मकसद डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को मरीजों के प्रति कर्तव्य याद दिलाना है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…