सोशल डिस्ट्रिक्ट व फर्जी घूमने वालों को पुलिस ने कादेड़ा, दुकानदारों को दी चेतावनी…
अपनी-अपनी दुकानों के आगे पेंट या चुने से सफेद गोला 3,3 मीटर दूरी पर बनाये -थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल जरवलरोड…
जरवल बहराइच-इस वैश्विक महामारी कोरोना,के चलते देश में लॉक डाउन लगा हुआ है फिर भी पुलिस द्वारा बार बार अपील करने पर ,न मानने वालों को खदेड़ा,आज रोड पर फर्जी लोगो के मिलने पर पुलिस ने सख्ती से पेश आई जिन्होंने बाजार में आने की वजह ना बता पाया उनके ऊपर लाठियां भांजी गई।
जरवलरोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने कहा कि बार-बार अपील करने पर भी आप सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंडिंग का सही ढंग से न करने की शिकायत मिलने पर पहुंचे,थाना प्रभारी ने एक बार फिर से दुकानदारों से अपील की कहां अपनी अपनी दुकान के आगे चूने से या पेंट से तीन 3 मीटर की दूरी पर सफेद गोला बना लें अन्यथा दुकानदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी और सभी दुकानदार यह भी ध्यान रखें अपने अपने दुकान के आगे भीड़ न लगने दें अगर भीड़ लगी हुई पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी और उसे जेल जाना पड़ सकता है।
जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने, बाजार बन्दी के समय अनुपालन कराना,कोटे की दुकान पर तथा अन्य दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न होने के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने को कहा, लोगों से यह भी कहा बाहर निकलते समय माॅस्क और दस्तानों का प्रयोग अवश्य करे तथा लोगो को जागरूक कर इसका प्रयोग कराये तथा सेनेटाइजर का भी प्रयोग करे तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु लोागे को जागरूक करे।
पत्रकार-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…